दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन 2.0: हरियाणा-राजस्थान की सीमा पूरी तरह सील - delhi ncr news

हरियाणा का नूंह जिला और राजस्थान के औधोगिक क्षेत्र भिवाडी जिला एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. लॉकडाउन के चलते कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इसलिए सभी राज्यों की सीमाओं को मजबूती से सील किया हुआ है.

Haryana-Rajasthan border completely sealed
हरियाणा-राजस्थान की सीमा पूरी तरह सील

By

Published : Apr 23, 2020, 9:41 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:हरियाणा-राजस्थान की सीमा पूरी तरह सील है. राजस्थान की सीमा में राजस्थान पुलिस के जवान बैरिकेडिंग लगाकर पूरी तरह से तैनात हैं, तो वहीं हरियाणा पुलिस के जवान हरियाणा सीमा पर कड़ी निगरानी लगाए हुए हैं. दोनों राज्यों में आवागमन पूरी तरह से बंद किया हुआ है.

हरियाणा-राजस्थान की सीमा पूरी तरह सील

सोहना रेवाड़ी मार्ग पर खोरी कला बॉर्डर पर दोनों राज्यों के जवान अपनी-अपनी ड्यूटी का मजबूती से निर्वहन कर रहे हैं. बता दें कि नूंह जिला राजस्थान की सीमा से सटा हुआ है. हरियाणा का नूंह जिला और राजस्थान के औधोगिक क्षेत्र भिवाडी जिला एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.

लॉकडाउन के चलते कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इसलिए सभी राज्यों की सीमाओं को मजबूती से सील किया हुआ है. तावडू पुलिस इस मामले में कोई चूक नहीं करना चाहती. राजस्थान पुलिस के जवानों से कहीं ज्यादा हरियाणा पुलिस के जवान सीमा पर कड़ी निगरानी कर रहे हैं.

इसीलिए तावडू शहर और डिढारा बाईपास नाका पर शहर थाना प्रभारी, नायब तहसीलदार, तहसीलदार व डी एसपी की मौजूदगी में लोक डाउन-2 की अवहेलना करने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई जिसके तहत 12 दो पहिया और 1 चार पहिया वाहन को इंपाउंड किया गया और 2 वाहन का चालान काटा गया.

तहसीलदार मनमोहन सिंह ने कहा कि जनता अपने घरों से बाहर नहीं निकले और जनता को डराने के लिए ये कार्रवाई की गई, ताकि जनता अपने घरों से कम बाहर निकले और कोरोना को हराने में प्रशासन और पुलिस का सहयोग करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details