दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गैंगस्टर रामकरण ने बड़वासनी गैंग के शूटर अजय की हत्या के लिए पुलिसकर्मी को दिया था अवैध हथियार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर - सोनीपत गैंगस्टर अजय उर्फ बिट्टू हत्या

सोनीपत पुलिस ने हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर रामकरण को दिल्ली के पश्चिम विहार के एक होटल के पास से गिरफ्तार किया है. रामकरण पर 18 मार्च को कैदी वैन में अजय उर्फ बिट्टू को गोलियां मरवाने का आरोप है.

aryana most wanted gangster ramkaran baiyanpur
गैंगस्टर रामकरण ने बड़वासनी गैंग के शूटर अजय की हत्या

By

Published : Mar 31, 2021, 10:33 PM IST

नई दिल्ली/सोनीपत: सोनीपत पुलिस ने हरियाणा के कुख्यात और नामी गैंगस्टर रामकरण बैंयापुर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. रामकरण पर सोनीपत में 18 मार्च को कोर्ट में दिनदहाड़े अजय उर्फ बिट्टू पर गोलियां चलवाने और बरोणा गांव में उसके पिता कृष्ण की हत्या करने का भी आरोप है. फिलहाल पुलिस ने गैंगस्टर रामकरण को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है, ताकि अजय उर्फ बिट्टू की हत्या के प्रयास के मामले में दूसरे आरोपियों का भी पता लगाया जा सके.

जानकारी देते हुए एएसपी नीतिका खट्टर ने बताया कि सोनीपत पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंगस्टर रामकरण को दिल्ली पश्चिम विहार के एक होटल के पास से गिरफ्तार किया है. रामकरण पर 18 मार्च को कैदी वैन में अजय उर्फ बिट्टू को गोलियां मरवाने का आरोप है. उन्होंने बताया कि रामकरण पर करीब 30 मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक मामला दिल्ली में तो 29 मामले सोनीपत में दर्ज हैं.

ये भी पढ़िए:दिल्ली हाईकोर्ट ने अकाली दल को बाल्टी चिह्न पर चुनाव लड़ने की अनुमति दी

प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि रामकरण ने पुलिसकर्मी महेश जो कि अजय उर्फ बिट्टू की सुरक्षा में था, उसे ही मर्डर करने के लिए भेजा था. रामकरण महेश को कोर्ट के बाहर हनुमान मंदिर के पास बंदूक भी देकर आया था, ताकि वो अजय को गोली मार सके.

ये भी पढ़िए:दिल्ली के रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और हवाई अड्डे पर रेंडम टेस्टिंग, मुम्बई और पंजाब जैसे राज्यों पर ज़ोर

एएसपी नीतिका खट्टर ने बताया कि रामकरण ने मोनू ललेड़ी, मोहित कलानौर, मनीष खरखौदा और अन्य लड़कों को स्कॉर्पियो गाड़ी में भेजा था, ताकि अजय के पिता की हत्या की जा सके. सभी आरोपी दोनों वारदातों को अंजाम देने के बाद दिल्ली के दरियापुर गए थे. जहां से रामकरण और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

क्या विदेश भागने की फिराक में था रामकरण?

नीतिका खट्टर ने बताया कि फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि क्या रामकरण विदेश भागने की फिराक में था या नहीं. उन्होंने ये भी बताया कि रामकरण ने कॉन्स्टेबल महेश को पैसों का लोभ दिया था, ताकि अजय को गोली मारी जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details