नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं. अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं, एंबुलेंस, ऑक्सीजन की कमी की वजह से मरीज दम तोड़ रहे हैं. शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में हरियाणा में 13,833 नए मरीज मिले हैं. इनमें से 4,435 मरीज अकेले गुरुग्राम से मिले हैं.
शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में रिकॉर्ड 98 मौतें हुई हैं. जिसमें से गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 14 मौतें हुई हैं. गुरुग्राम का रिकवरी रेट भी 70 से नीचे जा चुका है. शुक्रवार को गुरुग्राम का रिकवरी रेट 69.77 प्रतिशत रहा.
जानकारों का मानना है कि दिल्ली से सटे होने की वजह से गुरुग्राम में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. क्योंकि रोजाना बड़ी संख्या में लोग गुरुग्राम से दिल्ली और दिल्ली से गुरुग्राम सफर करते हैं. लिहाजा गुरुग्राम में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिससे की स्वास्थ्य सेवाएं भी बद से बदतर होती जा रही हैं.