नई दिल्ली/नूंह:अगर आप विदेश यात्रा, नौकरी, ऑफिस, निजी स्कूल, टूर पर जाने से पहले कोरोना की जांच कराना चाहते हैं. तो इसके लिए आपकों जेब ढीली करनी पड़ेगी. पहले कोरोना जांच सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में होती थी, लेकिन अब हरियाणा सरकार ने निजी कारणों के चलते कोरोना जांच कराने वाले लोगों से पैसे वसूलेगी. हरियाणा सरकार ने आरपीटीसीआर और एंटीजन टेस्ट किट से जांच कराने के लिए अलग-अलग फीस निर्धारित की है.
नूंह: अब निजी कारणों से कोरोना जांच करवाने वालों को सरकारी अस्पताल में देने होंगे पैसे - सरकारी अस्पताल निजी कारण कोरोना टेस्ट फीस
निजी कारणों से कोरोना जांच करवाने वाले लोगों को अब सरकारी अस्पतालों में भी पैसे देने पड़ेंगे. हरियाणा सरकार ने आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 1600 रुपये और रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट के लिए 650 रुपये की दर निर्धारित की है.
जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने के लिए लोगों को 1600 रुपये और रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट करवाने की सूरत में 650 रुपये प्रति टेस्ट की दर से पैसे देने पड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हरियाणा की तरफ से उन्हें इस बारे में पत्र प्राप्त हो चुका है. अगर कोई भी व्यक्ति अपने निजी कारणों से कोरोना की जांच करता है. तो उसेसे ये फीस वसूल की जाएगी और टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद व्यक्ति को उसकी सर्टिफाइड कॉपी दी जाएगी. ताकि वो कोरोना टेस्ट रिपोर्ट को अपने निजी कारणों में इस्तेमाल कर सके.