दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में एकजुट हुए हरियाणा के किसानों ने भी की आंदोलन में जाने की तैयारी

गुरुग्राम में सर्व खाप के प्रतिनिधियों और हरियाणा के किसानों की पंचायत हुई जिसमें सर्व खाप ने किसानों से अपली की है की वो किसान आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और सरकार को मजबूर करें की वो तीन कृषि कानूनों को वापस लें.

haryana-farmers-meeting-in-gurugram-for-kisan-andolan
किसानों ने भी की आंदोलन में जाने की तैयारी

By

Published : Dec 2, 2020, 2:31 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: किसान आंदोलन को लेकर अब हरियाणा के किसानों ने भी हुंकार भरी हैं. पंजाब के किसानों का जोश देख कर हरियाणा के किसान एकजुट होकर सरकार को घेरने की कोशिश में हैं जिसके तहत गुरुग्राम में बुधवार को सर्व खाप के 360 गांवों के प्रतिनिधि पंचायत में शामिल हुए.

हरियाणा के किसानों ने भी की आंदोलन में जाने की तैयारी

गुरुग्राम के झाड़सा स्थित सर छोटू राम भवन में आयोजित किसानों की पंचायत में फैसला लिया गया है की सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार इन काले कानूनों को वापस नहीं ले लेती.

सर्व खाप ने हरियाणा के किसानों अपील करते हुए कहा है कि पंजाब के किसानों की तरह प्रदेश का किसान भी सड़कों पर उतरे और सरकार से आर पार की लड़ाई लड़े. वहीं इससे पहले भी प्रदेश की खाप पंचायतों द्वारा किसानों को समर्थन दिया जा रहा है और किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए किसानों को जागरुक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details