दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: 23 नवंबर को प्रदेश BJP कार्यसमिति की बैठक, CM रहेंगे मौजूद

23 नवंबर को गुरुग्राम में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की जाएगी. बैठक को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं. बैठक से पहले गुरुवार को जिला स्तरीय बैठक का भी आयोजन किया गया.

बीजेपी की बैठक

By

Published : Nov 22, 2019, 1:38 AM IST

Updated : Nov 22, 2019, 7:08 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: 23 नवंबर को गुरुग्राम में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की जाएगी. बैठक को लेकर गुरुवार को जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बता दें कि 23 नवंबर को होने वाली बैठक सेक्टर 51 में की जाएगी.

23 नवंबर को होगी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

संगठन को मजबूत करना होगा बैठक का उद्देश्य
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और सरकार के साथ संगठन का समन्वय स्थापित करने और जनकल्याण कार्यों को गति देने के लिए मंथन किया जाएगा. यही नहीं इस बैठक में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने पर भी चर्चा की जाएगी.

सीएम समेत 40 विधायक होंगे बैठक में शामिल
इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत बीजेपी के सभी 40 विधायक और संगठन के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी समिति की एक बैठक में मुख्य तौर पर इस बात पर भी मंथन किया जाएगा कि आने वाले दिनों में अब किस तरह से सरकार काम करें और जनकल्याण कार्यों को गति दे.

बैठक गुरुग्राम के सेक्टर 51 स्थित गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में सुबह 10:00 बजे शुरू होगी. इस बैठक में बीजेपी के संगठन के लोगों के साथ-साथ तमाम बीजेपी के बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे.

गैरतलब है कि बीजेपी सरकार इस बार गठबंधन के साथ प्रदेश में काम कर रही है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की पहली बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला समेत कई बड़े नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे.

Last Updated : Nov 22, 2019, 7:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details