नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी के सेक्टर 67 की सोसाइटी में मां-बेटी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. मृतकों का नाम वीना शेट्टी और उनकी 24 वर्षीय बेटी याशिका शेट्टी है. आपको बता दें कि वीना शेट्टी के पति हरि शेट्टी ने भी 8 दिन पहले ही आत्महत्या कर ली थी.
वहीं शुरूआती जांच में सामने आया है कि हरि शेट्टी अपने परिवार के साथ सेक्टर 67 की वर्धमान सोसायटी में इसी साल जनवरी से रह रहे थे. हरि शेट्टी पेशे से टैक्स कंंसलटेंट थे और वीना वीणा शेट्टी एक निजी कंपनी में काम करती थी. इनकी दो जुड़वा बेटियां थी जिसमें एक ने अपनी मां के साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. वर्धमान सोसाइटी के मैनेजर अशोक वर्मा ने बताया कि हरि शेट्टी 6 महीने पहले ही यहां शिफ्ट हुए थे. उन्होंने भी 6 जुलाई को सेक्टर 53 में एक नीजी होटल में आत्महत्या कर ली थी.