दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: सेक्टर 14 स्थित महिला कॉलेज की छात्राओं ने किया रोड जाम

गुरुग्राम के सेक्टर 14 स्थित महिला कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्राओं का कहना है कि कॉलेज प्रशासन सेकेंड सेमेस्टर का एग्जाम थोप रहा है.

gurugram sector 14 womens college students protest and road jam
छात्राओं ने किया रोड जाम

By

Published : Jan 2, 2021, 9:57 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी के सेक्टर 14 स्थित महिला कॉलेज की छात्राओं ने शनिवार को दिल्ली-महरौली रोड को जाम कर दिया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. जिसके चलते शहर की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले महरौली रोड के वर्ब्स स्टैंड पर जाम की स्थिति बन गई. छात्राओं के इस प्रदर्शन से वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

गुरुग्राम के सेक्टर 14 स्थित महिला कॉलेज की छात्राओं ने किया सड़क जाम

छात्राओं का आरोप है कि कोरोना के चलते पहले तो यूनिवर्सटी ने एग्जाम न लेने की बात कही थी, लेकिन अब कॉलेज प्रशासन दोबारा 20 जनवरी से एग्जाम शुरू किए जाने की बात कह रहा है. ऐसे में जब पढ़ाई ही नहीं हुई. तो एग्जाम कैसे दे सकते हैं. इसलिए उनकी मांग है कि एग्जाम कैंसिल किए जाए. इसी को लेकर छात्राएं सड़कों पर उतरी हैं.

छात्राओं की मानें तो सेकेंड सेमेस्टर के एग्जाम सरकार द्वारा कोरोना के चलते कैंसिल कर दिए गए थे. जिसके चलते थर्ड सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू हो गई थी, लेकिन अब कॉलेज प्रशासन कह रहा है कि सेकेंड सेमेस्टर के एग्जाम 20 जनवरी से होंगे. ऐसे में छात्राएं एग्जाम की तैयारी कैसे करें? जबकि न तो कालेज के लेक्चरर उनका सहयोग कर रहे हैं और ना ही उनकी पढ़ाई पूरी हुई है. इस लिए उनके सामने कोई चारा नहीं बचा है. अपनी इन्हीं मांगो को लेकर वो सड़कों पर उतरी हैं. छात्राओं की माने तो यूनिवर्सटी से ऐसा कोई नोटिस नहीं आया है. कॉलेज प्रबंधन से जब नोटिस के बारे में बात की गई. तो उन्हें कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिल रहा है. सिर्फ यहीं कहा जा रहा है कि आप के एग्जाम 20 जनवरी से हैं.

ये भी पढ़ें:समय के साथ बदला डाक विभाग, लोगों को सिखा रहा छोटी-छोटी बचत

ऐसे में छात्राएं दुविधा में हैं कि वो सेकेंड सेमेस्टर के एग्जाम दें या फिर थर्ड सेमेस्टर की तैयारी में जुटी रहें. छात्राओं के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है. अब देखना होगा कि छात्राओं के प्रदर्शन क्या रंग लाता है. इनके एग्जाम कैंसिल होते हैं या फिर सेकेंड सेम के एग्जाम देने के साथ ही इन्हें थर्ड सेम की तैयारी में भी जुटना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details