नई दिल्ली: गुरुग्राम रैपिड मेट्रो का परिचालन अब डीएमआरसी (DMRC) द्वारा किया जाएगा. मंगलवार से इसका परिचालन और मेंटेनेंस डीएमआरसी ने अपने हाथ में ले लिया है. 11.6 किलोमीटर लंबे इस मेट्रो नेटवर्क का परिचालन पहले की तरह सामान्य रूप से चलता रहेगा. इसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.
DMRC ने अपने कर्मचारी तैनात किए
डीएमआरसी (DMRC) सूत्रों के अनुसार गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो पर यात्रियों को बेहतरीन सेवा देने के लिए वह पूरा प्रयास करेंगे. इस लाइन को रैपिड मेट्रो रेल गुड़गांव लिमिटेड और रैपिड मेट्रो रेल गुड़गांव साउथ लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया था. इस लाइन के मेट्रो स्टेशनों पर डीएमआरसी ने अपने कर्मचारी तैनात कर दिए हैं. ट्रेन ऑपेरशन, सिग्नल सिस्टम, टेलिकॉम, इलेक्ट्रिकल, सुरक्षा का काम भी डीएमआरसी ने संभाल लिया है.