दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम रैपिड मेट्रो को अब चलाएगी DMRC, मंगलवार से हाथ में लिया परिचालन - गुरुग्राम रैपिड मेट्रो चलाएगी डीएमआरसी

डीएमआरसी (DMRC) सूत्रों के अनुसार गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो पर यात्रियों को बेहतरीन सेवा देने के लिए वह पूरा प्रयास करेंगे. इस लाइन को रैपिड मेट्रो रेल गुड़गांव लिमिटेड और रैपिड मेट्रो रेल गुड़गांव साउथ लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया था.

Gurugram Rapid Metro operated by DMRC

By

Published : Oct 22, 2019, 7:54 PM IST

नई दिल्ली: गुरुग्राम रैपिड मेट्रो का परिचालन अब डीएमआरसी (DMRC) द्वारा किया जाएगा. मंगलवार से इसका परिचालन और मेंटेनेंस डीएमआरसी ने अपने हाथ में ले लिया है. 11.6 किलोमीटर लंबे इस मेट्रो नेटवर्क का परिचालन पहले की तरह सामान्य रूप से चलता रहेगा. इसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.

मेट्रो भवन


DMRC ने अपने कर्मचारी तैनात किए
डीएमआरसी (DMRC) सूत्रों के अनुसार गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो पर यात्रियों को बेहतरीन सेवा देने के लिए वह पूरा प्रयास करेंगे. इस लाइन को रैपिड मेट्रो रेल गुड़गांव लिमिटेड और रैपिड मेट्रो रेल गुड़गांव साउथ लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया था. इस लाइन के मेट्रो स्टेशनों पर डीएमआरसी ने अपने कर्मचारी तैनात कर दिए हैं. ट्रेन ऑपेरशन, सिग्नल सिस्टम, टेलिकॉम, इलेक्ट्रिकल, सुरक्षा का काम भी डीएमआरसी ने संभाल लिया है.


389 किलोमीटर हुआ मेट्रो नेटवर्क
रैपिड मेट्रो के डीएमआरसी में शामिल होने से अब इसके नेटवर्क की लंबाई 389 किलोमीटर और 285 स्टेशन हो जाएंगे. इसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा का नेटवर्क भी शामिल है. इसमें सेक्टर 55-56 के अलावा सेक्टर 54 चौक, सेक्टर 53-54 चौक, सेक्टर42-43 फेज-1, सिकंदरपुर, फेज-2, फेज-3, मौलसरी एवेन्यू, साइबर सिटी, वोडाफोन टॉवर होंगे.

इस समय मिलेगी रैपिड मेट्रो सेवा
रैपिड मेट्रो की सेवा इस कॉरिडोर पर सुबह 6 बजे सेक्टर 55-56 और सिकंदरपुर से शुरु किया जाएगा. सुबह पीक ऑवर में 4.30 मिनट पर रैपिड मेट्रो की सेवा मिलेगी जबकि शाम के समय पीक ऑवर में 5.15 मिनट में मेट्रो सेवा मिलेगी. वहीं अंतिम रैपिड मेट्रो रात दस बजे सेक्टर 55-56 से मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details