नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री बतौर वित्त मंत्री प्रदेश का बजट पेश करने जा रहे हैं. बजट सत्र से हरियाणा की जनता को काफी उम्मीदें है. बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन वाली ये सरकार अपना पहला बजट पेश करने जा रही है. ऐसे में हरियाणा की जनता को उम्मीद है कि इस बार बजट में हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ खास जरूर होगा. हरियाणा बजट 2020 पर ईटीवी भारत ने गुरुग्राम की जनता से उनकी राय जानी.
दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक चाहते हैं गुरुग्राम के लोग ईटीवी भारत की टीम गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल पहुंची, जहां लोगों से जाना कि आखिर वो स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार से क्या उम्मीद करते हैं. लोगों ने कहा कि वो चाहते हैं कि हरियाणा में डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जाए. साथ ही लोगों ने कहा कि सरकारी अस्पतालों की हालत काफी खराब है, जिसे ठीक किया जाना चाहिए.
दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक की मांग
वहीं कई लोगों ने दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में भी मोहल्ला क्लीनिक खोले जाने की मांग की. लोगों ने कहा कि सरकारी अस्पताल में डॉक्टर कम और मरीज ज्यादा होते हैं. जिस वजह से उन्हें घंटो इलाज के लिए इंतजार करना पड़ता है. लोगों ने कहा कि अगर दिल्ली के जैसे मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए जाएंगे तो इससे सरकारी अस्पताल में आने वाली भीड़ को कम किया जा सकेगा.
ये भी पढ़िए:एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पिंकी हरियाणा की खेल नीति से नाखुश
28 फरवरी को बजट पेश करेंगे सीएम
बता दें कि 28 फरवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश करेंगे. प्रश्नकाल के बाद 12 बजे सीएम मनोहर लाल 2020-21 का बजट पेश करेंगे. 2 और 3 मार्च को बजट पर चर्चा होगी, जबकि 3 मार्च को ही सीएम जवाब देंगे.