दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: खनन माफिया आगे-आगे, पुलिस पीछे-पीछे...3 घंटे तक चली रेस

गुरुग्राम पुलिस की एक वीडियो सामने आई है. जिसमें गुरुग्राम पुलिस की गाड़ी खनन माफियाओं की गाड़ी का पीछा करती नजर आ रही है. 3 घंटे तक चली भागम भाग के बाद पुलिस खनन माफियाओं को पकड़ पाई.

gurugram police video of catching mining mafia
माफिया को पकड़ने के लिए पीछे भागती पुलिस

By

Published : Jun 13, 2020, 1:32 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:गुरुग्राम पुलिस जनता की सेवा पर तत्पर रहने का दावा करती है, लेकिन गुरुग्राम पुलिस की तत्परता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खनन माफियाओं को पकड़ने में पुलिस के पसीने छूट गए. तीन घंटे बाद पुलिस ने दो खनन माफियाओं को पकड़ तो लिया, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.

माफिया को पकड़ने के लिए पीछे भागती पुलिस

खनन माफियाओं का पीछा कर रही गुरुग्राम पुलिस का वीडियो सामने आया है. जिसमें खनन माफियाओं की गाड़ी आगे और पुलिस की गाड़ी पीछे नजर आ रही है. दरअसल, खनन माफिया भोंडसी थाना क्षेत्र के रायसीना क्रेशर जोन इलाके में माइनिंग इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर समेत माइनिंग टीम को कुचलने की कोशिश करने के बाद मौके से फरार हो गए थे. जिन्हें पकड़ती गुरुग्राम पुलिस वीडियो में नजर आ रही है.

माइनिंग टास्क फोर्स के नोडल अधिकारी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को माइनिंग टीम को सूचना मिली थी कि रायसीना क्रेशर जोन में अवैध माइनिंग कर चोरी का पत्थर लाया जा रहा है.

माइनिंग टीम ने इसको लेकर तीन तरफ से नाका भी लगाया था, लेकिन जैसे ही HR 74 6871 डंपर को रुकने का इशारा किया. वैसे ही डंपर चालक ने तेजी से माइनिंग टीम को कुचलने की कोशिश की. अचानक हुए हमले में इंस्पेक्टर आनद और सब इंस्पेक्टर महेंद्र बाल-बाल बचे.

प्रीतपाल ने बताया कि पुलिस अफसरों को कुचलने की कोशिश करने के बाद खनन माफिया डंपर लेकर फरार हो गए. जिन्हें तीन घंटे के बाद गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान डंपर चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details