नई दिल्ली/गुरुग्राम: स्पा की आड़ में चल रहे देहव्यापार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा DLF Ph-IV और थाना सुशांत लोक गुरुग्राम की पुलिस की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए SPA की आड़ में चल रहे देहव्यापार का पर्दाफाश किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने SPA के मालिक, 1 युवक, 7 युवतियों समेत कुल 9 आरोपियों को काबू किया. गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा DLF Ph-IV और थाना सुशांत लोक की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस छापेमारी को अंजाम दिया.
गुरुग्राम पुलिस ने स्पा की आड़ में चल रहे देहव्यापार का किया पर्दाफाश - सुशांत लोक ब्लॉक सी स्पा सेंटर
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देहव्यापार का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने छापेमारी में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने 9 आरोपियों को काबू किया
पुलिस ने C-ब्लॉक, सुशांत लोक, गुरुग्राम में A-One SPA Centre के नाम से बने हुए SPA में रेड की और मौके पर पाया की यहां SPA नहीं बल्कि SPA की आड़ में देहव्यापार का गोरखधंधा किया जाता है. गुरुग्राम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर में वेश्यावृत्ति का धंधा होता है. जिसके बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाया और अपने बोगस ग्राहक को सपा में भेजा. जहां पता चला कि सपा में मसाज के नाम पर देहव्यापार का गंदा धंधा चल रहा है. पुलिस ने SPA के मालिक के मामला दर्ज कर लिया है. बाकी काबू किए गए आरोपियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. पूछताछ में पता चला है कि SPA का मालिक प्रति व्यक्ति 500 से 1000 रुपए लेकर देहव्यापार (वेश्यावृत्ति) करवाने के काम करता है.