दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

किसान आंदोलन: गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात, हर किसी पर रखी जा रही है नजर - गुरुग्राम किसान आंदोलन

किसानों के आंदोलन को देखते हुए गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर पर सख्ती कर दी गई है. जिला उपायुक्त का कहना है कि हर आने जाने वाले पर नजर रखी जाएगी और किसी को भी उपद्रव मचाने नहीं दिया जाएगा.

gurugram police is on high alert about farmers protest
गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर

By

Published : Nov 26, 2020, 10:31 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: किसान आंदोलन को लेकर गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस बल को भारी संख्या में तैनात करने की तैयारी कर ली गई है. वहीं दिल्ली पुलिस भी बॉर्डर वाले इलाकों में बेरिकेटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर रही है और पुलिस के जवानों की तैनाती बढ़ा दी है. गुरुग्राम जिला उपायुक्त का कहना है कि किसी भी हालत में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा.

गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात, हर किसी पर रखी जा रही है नजर

किसानों द्ववारा दिल्ली कूच करने को लेकर जिला उपायुक्त अमित खत्री ने बताया की हमारा पूरा प्रयास रहेगा की दिल्ली में किसी भी उपद्रवी को ना घुसने दिया जाए. उन्होंने कहा कि अगर कोई हुड़दंग करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उपायुक्त ने कहा की फिलहाल उन्हें पूरा भरोसा है की किसानों द्वारा कोई भी एसा कदम नहीं उठाया जाएगा जिससे किसी भी तरह की परेशानी खड़ी हो.

जिला उपायुक्त ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जैसे आम दिनों में लोग बिना किसी परेशानी के गुरुग्राम से दिल्ली में दाखिल हो रहें हैं उसी तरह इन दो दिनों में भी आसानी से लोगों की आवाजाही जारी रहेगी.

वहीं इस बॉर्डर के सील होने के बाद राजौकरी बॉर्डर पर जयपुर से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर वाहनो की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई है. हालांकि 26 और 27 नवंबर को कैसे इन सारी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित किया जाएगा ये एक बड़ी चुनौती जरूर बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details