दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ट्रिपल मर्डर के आरोपी का खुलासा, दिवाली से पहले डबल मर्डर को देना था अंजाम - गुरुग्राम क्राइम न्यूज

गुरुग्राम पुलिस की पूछताछ के दौरान ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी अमित उर्फ कालू ने कई खुलासे किए हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी दिवाली से पहले दो और लोगों की हत्या करने की फिराक में था.

gurugram police interrogate with gangster in triple murder case
ट्रिपल मर्डर के आरोपी का खुलासा

By

Published : Nov 8, 2020, 1:19 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए गए ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए गुरुग्राम पुलिस को सौंपा है. जिसमें गुरुग्राम पुलिस की पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे हुए हैं. आरोपी का कहना है कि अगर उसकी गिरफ्तारी नहीं होती तो वो दो और लोगों की हत्या करने की फिराक में था.

ट्रिपल मर्डर के आरोपी का खुलासा

गैंग्स्टर अमित ने ट्रिपल मर्डर को दिया था अंजाम

दरअसल कुछ दिन पहले गुरुग्राम के सैक्टर 9 में तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के शूटर्स के साथ उस वक्त गिरफ्तार किया था जब वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

ट्रिपल मर्डर का मुख्य आरोपी अमित उर्फ कालू को गुरुग्राम पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की तो उसने खुलासा किया की गांव में पुरानी रंजिश के चलते उसने सन्नी,समीर और अनमोल नाम के युवकों की हत्या करवाई थी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर पहले भी गैंग्स्टर जोनी के भाई मोनी की हत्या का मामला चल रहा है. जिसमें अमित उर्फ कालू 13 अगस्त को जेल से जमानत पर बाहर आया था. पुलिस ने बताया कि इससे पहले हत्या आरोपी अमित के भाई की भी गैंग्स्टर जोनी के भाई मोनी ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. जिसके बाद बसई गांव में दोनों गैंग के लोगों ने कई वारदात को अंजाम दिया.

आरोपी के पास से बुलेटप्रूफ जैकेट और हथियार बरामद

पुलिस ने बताया कि गैंग्स्टर अमित की निशानदेही पर एक बुलेटप्रूफ जैकेट, एक बुलेटप्रूफ हेड कवर और एक ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद की है. क्राइम ब्रांच का कहना है कि आरोपी गैंगस्टर अमित का गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ क्या लेना देना है और वो आगे के लिए क्या साजिश रच रहे थे ये भी जांच का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details