नई दिल्ली/गुरुग्रामः किसान आंदोलन लगातार आठवें दिन जारी है और अब दक्षिण हरियाणा में भी रफ्तार पकड़ रहा है जिसको लेकर गुरुग्राम पुलिस पहले से तैयार है. गुरुग्राम पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी करके कहा है कि गुरुग्राम से दिल्ली की ओर जाने के लिए कुछ रूट डायवर्ट किये गये हैं जिनकी जानकारी आपको होना जरूरी है अगर आप गुरुग्राम की ओर से दिल्ली जाना चाहते हैं.
अगर गुरुग्राम की ओर से दिल्ली जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें, कई रूट किए गए हैं डायवर्ट - gurugram farmer protest
गुरुग्राम पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें किसान आंदोलन की वजह से डायवर्ट किये गए रूटों की जानकारी दी गई है.
गुरुग्राम पुलिस
यहां लीजिए जरूरी जानकारी
- कापड़ीवास बॉर्डर से दिल्ली के लिए वाया पटौदी-झज्जर रोड निर्धारित किया गया है
- हीरो होंडा चौक से अगर दिल्ली जा रहे हैं तो फरूखनगर-झज्जर-बादली रोड से जाना होगा
- राजीव चौक से अगर दिल्ली की ओर जा रहे हैं तो एनएच-48 से यू टर्न लेकर हीरो होंडा चौक से जाना होगा
- शंकर चौक से अगर दिल्ली की ओर जाना है तो तो एनएच-48 से यू टर्न लेना होगा
- बिलासपुर चौक से पटौदी की ओर से दिल्ली के लिए फरूखनगर-झज्जर रोड निर्धारित किया गया है
- पंचगांव चौक से दिल्ली के लिए फरूखनगर-झज्जर रोड निर्धारित किया गया है
- मानेसर चौक से यू-टर्न वाया केएमपी के लिए निर्धारित किया गया है
- खेड़की दौला टोल प्लाजा यू टर्न वाया केएमपी की तरफ निर्धारित किया गया है