नई दिल्ली/गुरुग्राम: अनलॉक के दौरान कोविड-19 की रोकथाम एवं फैलाव को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं. पुलिस द्वारा जहां एक ओर लोगों से घरों के अंदर रहने का अनुरोध किया जा रहा है. वहीं जो लोग बिना फेस मास्क के बाहर घूम रहे हैं उनके चालान किए जा रहे हैं.
पुलिस विभाग द्वारा जिला में अब तक फेस मास्क ना लगाने पर 3468 लोगों के चालान किए गए हैं. जो व्यक्ति बिना फेस मास्क के बाहर निकल रहे हैं और नियमों की उल्लंघन कर रहे हैं, ऐसे लोगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा केस दर्ज करने के अलावा चालान भी किए गए हैं और वाहनों को इम्पाउंड करने की कार्रवाई भी की गई है. पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकिल ने बताया कि आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत जिला में 363 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.