नई दिल्ली / गुरुग्राम: साइबर सिटी की पुलिस ने नशा तस्कारों पर बड़ी कार्रवाई की है. गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम ने नशा कारोबारियों पर सबसे बड़ी छापेमारी की है. इस छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ है.
बता दें कि गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम ने नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए 22 क्विंटल गांजा बरामद किया है. इसमें टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पंचगाव इलाके से ट्रक में 22 क्विंटल गांजे लोड करके दो नशा तस्कर कहे जा रहे थे.