नई दिल्ली/ गुरुग्राम:साइबर सिटी पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने बिहार के दरभंगा के रहने वाले एक लाख रुपए के इनामी मोस्ट वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये बदमाश कई राज्यों में वारदातों को अंजाम दे चुका था.
मोस्ट वांटेड बदमाश गिरफ्तार, देखिए वीडियो दर्जन भर मामलों का हुआ खुलासा
मोस्ट वांटेड अन्तर्राज्यीय बदमाश की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में लूट, डकैती और हत्या के करीब दर्जन भर मामलों के खुलासे हुए हैं. बता दें कि गिरफ्तार किए गए बदमाश पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. आरोपी से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया.
बम बनाने में भी एक्सपर्ट है बदमाश
मिली जानकारी के मुताबिक अहमद रजा सिद्दकी नाम का ये बदमाश बम बनाने में भी एक्सपर्ट है. पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर बदमाश अपना नाम और जगह बदल कर कई राज्यों में डकैती, लूट और हत्या की वारदातों को अंजाम दे चुका है. इतना ही नहीं पकड़ा गया बदमाश कानून को चकमा देकर दो बार अपना नाम बदल कर जमानत पर रिहा हो चुका है.
तोशाम में भी पकड़े गए लूट के आरोपी
वहीं केनरा बैंक में लूट के मामले में तोशाम पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने केनरा बैंक में लूट करने वाले तीन बदमाशों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि बदमाशों ने तोशाम में केनरा बैंक में लूट को अंजाम दिया था. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जिसमें बदमाश फिल्मी स्टाइल में बैंक में आते दिखाई दे रहे थे. तीनों बदमाश बंदूक के दम पर बैंक से 3 लाख 91 हजार रुपये लेकर फरार हो गए थे
.