नई दिल्ली/गुरुग्राम: पुलिस हवलदार पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली 28 साल की महिला को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि महिला गुरुग्राम पुलिस के हवलदार और उसके दोस्तों के साथ पार्टी कर हनीट्रैप में फंसा कर 30 लाख रुपये मांग रही थी.
महिला ने लगाए थे दुष्कर्म के आरोप
बता दें कि 2 दिन पहले गुरुग्राम के पालम विहार थाने में एक महिला ने एक पुलिसकर्मी और उसके दोस्तों पर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे. महिला का कहना था कि पुलिसकर्मी ने पार्टी के बहाने उसको बुलाया था. उसके बाद वो उसे मैरिज हॉल लेकर गया. उसकी गाड़ी में दो और दोस्त पहले से ही मौजूद थे.