दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फोटोग्राफर को ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये मांगने के आरोप में चार गिरफ्तार - gurugram news

गुरुग्राम पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक फोटोग्राफर से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पुलिस ने आरोपियों को प्राथमिक जांच के बाद जेल भेज दिया है.

gurugram police arrested four blackmailers
20 लाख रुपये मांगने के आरोप में चार गिरफ्तार

By

Published : Mar 21, 2020, 11:39 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम से ब्लैकमेल का मामला सामने आया है. जिसमें एक फोटोग्राफर को ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये ऐठने के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

20 लाख रुपये मांगने के आरोप में चार गिरफ्तार

दरअसल, दिल्ली से सटे गुरुग्राम के उद्योग विहार थाने में एक अजीत नाम के युवक ने मामला दर्ज कराया था कि उसको कुछ लोग ब्लैकमेल कर 20 लाख की फिरौती मांग रहे हैं.

पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए तुरंत प्रभाव से एक टीम बनाई और उनको नकद 50,000 देते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दो युवती और दो युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

बता दें कि जब अजीत नाम के फोटोग्राफर ने थाने में मामला दर्ज कराया कि दो युवतियों से उसकी दोस्ती थी और उन्होंने अपने घर बुलाकर युवक को खाने में नशीला पदार्थ मिलाया. जिसके बाद उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाई गई. बाद में अश्लील फोटो दिखाकर उससे 20 लाख रुपये मांगकर ब्लैकमेल किया. बहरहाल, गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details