नई दिल्ली/गुरुग्राम:पुलिस की क्राइम टीम ने बंदूक के दम पर लूट करने वाले तीन आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी पलवल जिले में छुपा है. जहां से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के गांव चांदहट से आरोपी को काबू किया.
गुरुग्राम पुलिस ने पलवल से पकड़ा बदमाश - crook arrested palwal
गुरुग्राम पुलिस ने लूट करने वाले एक बदमाश को पलवल से गिरफ्तार किया है. पुलिस की क्राइम टीम का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इन आरोपियों ने सोहना-बल्लबगढ़ मार्ग पर गांव घंघोला के पास लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट की वारदात को अंजाम उस समय दिया गया, जब लकड़ी की कटाई का काम करने वाले आशु रात करीब 9 बजे पाली फरीदाबाद से अपने चाचा के साथ मदपुरी जा रहा था.
उसी दौरान तीन लुटेरे बाइक पर सवार होकर आए और बंदूद के दम पर उनसे 10 हजार रुपये नकदी और मोबाइल लूट लिया. लूट के दौरान इन बदमाशों ने मुंह पर नकाब पहने हुए थे. क्राइम टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी सुंदर पलवल जिले के गांव चांदहट का रहना वाला है. पुलिस ने फिलहाल एक आरोपी को पकड़ लिया और अन्य की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.