दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम पुलिस ने किया ट्रिपल मर्डर के आरोपियों को गिरफ्तार - triple murder

गुरुग्राम सीआईए की टीम ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सन्नी और गौरव के रूप में हुई है. आरोपियों ने बीते दिनों तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने आरोपियों को 4 दिन की रिमांड पर लिया है.

Gurugram police arrested accused of triple murder
गुरुग्राम पुलिस

By

Published : Aug 29, 2020, 9:18 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: ट्रिपल मर्डर केस में सेक्टर10 सीआईए की टीम ने झज्जर के बदली गांव से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सन्नी और गौरव के रूप में हुई है. बता दें कि बीते दिनों बसई गांव में तीन लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में पुलिस एक महिला और पुरुष को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

गुरुग्राम पुलिस ने किया ट्रिपल मर्डर के आरोपियों को गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियो को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी और हथियार बरामद करेगी. साथ ही आरोपियों के अन्य साथियों का पता लगाया जाएगा.

बता दें कि सरकार और पुलिस प्रशासन आपराध पर लगाम लगाने की लगातार कोशिश कर रही है. लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details