दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम, फरीदाबाद में चोरी की 10 वारदातों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार - गुरुग्राम जेबकतरा गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने बुधवार को साइबर सिटी और फरीदाबाद में चोरी की 10 वारदातों को अंजाम दे चुके एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

gurugram police arrested a thief in gurugram
गुरुग्राम, फरीदाबाद पुलिस

By

Published : Jul 9, 2020, 12:06 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी के कादरपुर गांव स्थित स्काईलाइन क्रिकेट ग्राउंड में खेलने आए निजी कंपनी के कर्मचारी के बैग से मोबाइल व पर्स चुराने वाले चोर को 6 महीने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सीआईए मानेसर ने आरोपी को फरीदाबाद स्थित घर से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने गुरुग्राम में 7 और फरीदाबाद में 3 चोरी की वारदात कबूली है.

आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि सीआईए मानेसर के यूनिट ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा है. उसकी पहचान फरीदाबाद के सेक्टर-7डी निवासी युवक ट्विंकल के रूप में हुई. आरोपी ने बताया कि वह क्रिकेट ग्राउंड के आसपास घूमता रहता है. जब भी कोई कंपनी कर्मचारियों का मैच होता है तो वह मौका पाकर उनके बैग से मोबाइल व पर्स चोरी कर लेता था.

इसके बाद मोबाइल की मदद से उनके क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड से रुपए ट्रांसफर कर लेता. पुलिस ने आरोपी से 20,000 की नकदी भी बरामद की है. वहीं आरोपी से गुरुग्राम और फरीदाबाद में मिलाकर 10 वारदातों का खुलासा हुआ है. गुरुग्राम पुलिस अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details