नई दिल्ली/गुरुग्राम:पूरा गुरुग्राम आज पानी में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है. कई अंडरपास पूरी तरह से डूब चुके हैं तो वहीं लगभग सभी इलाकों में भयंकर जलभराव हो गया. वहीं इस सोहना रोड पर अलग ही नजारा दिखाई दिया. शहर के तत्वाम विल्ला सोसायट में कुछ लोग जलभराव की वजह से मोटर बोट चला कर सड़क पर निकल पड़े.
जलभराव से बेहाल हुआ गुरुग्राम, सड़क पर चलने लगी नांव - गुरुग्राम भारी बारिश
भारी बारिश के कारण कई सड़कों पर यातायात को पूरी तरह रोक देना पड़ा. वहीं शहर के तत्वाम विल्ला सोसायट में कुछ लोग जलभराव की वजह से मोटर बोट चला कर सड़क पर निकल पड़े.
![जलभराव से बेहाल हुआ गुरुग्राम, सड़क पर चलने लगी नांव gurugram people doing boating on water logged road in the city](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8483459-831-8483459-1597856979513.jpg)
गुड़गांव के कई अंडरपास में इतना पानी भर गया कि वहां से पानी निकालने के लिए भारी मशीनों को लगाना पड़ा. भारी बारिश के कारण कई सड़कों पर यातायात को पूरी तरह रोक देना पड़ा. गुड़गांव के सेक्टर 56 की तरफ जाने वाला अंडरपास पानी से लबालब भर गया था. यहां तो आवागमन ही रोक दिया गया.
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से हुई तेज बारिश के कारण हर तरफ सड़क पर पानी भर गया. मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही चेतावनी दी थी कि निचले इलाकों में पानी भर सकता है. IMD के अनुसार, अरब सागर से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं और बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पूर्वी हवाएं एनसीआर में बारिश करा रही हैं.