दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: पलड़ा गांव ने 21 करोड़ रुपये हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में करवाया जमा - पलडा गांव 21 करोड़ रुपये

गुरुग्राम के पलडा गांव की पंचायत ने अपने बजट की आधी रकम हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में जमा करवाई है.

Gurugram Palda village deposited Rupees 21 crore haryana corona relief fund
गुरुग्राम

By

Published : Aug 14, 2020, 8:41 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:जिले के पलडा गांव की पंचायत ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 21 करोड़ रुपये दान दिए हैं. पलड़ा गांव के सरपंच ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को इस राशि का चेक सौंपा है. ये राज्य में किसी भी ग्राम पंचायत की तरफ से कोरोना राहत कोष में दी गई सबसे ज्यादा रकम है.

पलड़ा गांव ने 21 करोड़ रुपये रिलीफ फंड में करवाया जमा

गांव का आधा बजट रिलीफ फंड में जमा करवाया

कोरोना महामारी के इस दौर में गुरुग्राम के पलड़ा गांव ने 21 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिए हैं. यह राशि पंचायत के बजट में से दिए गए हैं. आपको बता दें कि पंचायत का बजट लगभग 42 करोड़ रुपये था. जिसमें से आधी रकम कोरोना राहत कोष में दे दी गई.

ग्रामीणों ने की 12वीं तक स्कूल की मांग

पलड़ा ग्राम वासियों की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग की है कि गांव में बने दसवीं तक के स्कूल को 12वीं तक किया जाए, क्योंकि छात्राओं को 5 से 6 किलोमीटर दूर पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है. साथ ही साथ गांव में बने पीएससी सेंटर में भी सुविधाएं बढ़ाई जाए.

पानीपत का जट्टन गांव भी दे चुका है 10.5 करोड़

आपको बता दें कि पानीपत जिले के बल जट्टन गांव की पंचायत ने कोरोना रिलीफ फंड में 10.5 करोड़ रुपये दान दिए थे, लेकिन अब पलड़ा गांव ने उस रकम से दोगुनी राशि रिलीफ फंड में जमा करवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details