नई दिल्ली/गुरुग्राम:जिले के पलडा गांव की पंचायत ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 21 करोड़ रुपये दान दिए हैं. पलड़ा गांव के सरपंच ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को इस राशि का चेक सौंपा है. ये राज्य में किसी भी ग्राम पंचायत की तरफ से कोरोना राहत कोष में दी गई सबसे ज्यादा रकम है.
गांव का आधा बजट रिलीफ फंड में जमा करवाया
कोरोना महामारी के इस दौर में गुरुग्राम के पलड़ा गांव ने 21 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिए हैं. यह राशि पंचायत के बजट में से दिए गए हैं. आपको बता दें कि पंचायत का बजट लगभग 42 करोड़ रुपये था. जिसमें से आधी रकम कोरोना राहत कोष में दे दी गई.