दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में 16 नए कोरोना केस आने से स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी मुश्किलें

गुरुग्राम में कोरोना के 16 नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई है. दिल्ली बॉर्डर से सटा हुआ गुरुग्राम का सरहौल इलाके में 5 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं.

gurugram new corona virus update
गुरुग्राम कोरोना केस गुरुग्राम कोविड19 केस अपडेट

By

Published : May 13, 2020, 12:44 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: शहर में कोविड19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार का दिन भी गुरुग्रामवासियों के लिए सही नहीं रहा. दिल्ली बॉर्डर से सटा हुआ गुरुग्राम का सरहौल इलाका पूरी तरह से कोरोना से प्रभावित है. मंगलवार को फिर सरहौल से 5 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं.

अभी तक गुरुग्राम में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. 16 नए कोरोना संक्रिमित मामलों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी है. वहीं सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं में भी कोरोना का कहर नहीं थम रहा है. कोरोना का एक मामला सब्जी की खेती करने वाले किसान में आया है. गुरुग्राम में सब्जीमंडी में मिले कोरोना के केस सबसे ज्यादा है. अब तक गुरुग्राम में कोरोना के कुल 161 मामले सामने आ चुके हैं.

राहत की बात ये है कि शहर में कोरोना से संक्रमित 67 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. साइबर सिटी में एक्टिव केसों की संख्या 94 हैं. कोरोना के मामले में गुरुग्राम प्रदेश में सबसे ऊपर है.

गौलतलब है कि हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हर रोज प्रदेश में एक्टिव मरीज बढ़ रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में 11 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद हरियाणा में कुल मरीजों की संख्या 741 पहुंच गई है और एक्टिव केस 390 हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details