दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

शनिवार को गुरुग्राम में कोरोना के 125 नए केस आए सामने

शनिवार को गुरुग्राम में कोरोना के 125 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6,700 के पार चला गया है. वहीं शनिवार को किसी भी मरीज के ठीक होने की खबर नहीं है.

gurugram new corona virus case update
गुरुग्राम

By

Published : Jul 11, 2020, 5:41 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: दिल्ली से सटे साइबर सिटी में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. शनिवार दोपहर तक गुरुग्राम में कोरोना के 125 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. नए मामलों के आने के बाद कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6,703 हो गया है.

103 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

नए मामले कहां से आए हैं, स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है. सभी को उपचार के लिए अस्पताल और आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया जा रहा है. इस समय गुरुग्राम में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 1,092 है, जिनका इलाज जारी है. शनिवार को किसी भी मरीज के ठीक होने की खबर स्वास्थ्य विभाग ने नहीं दी है.

अभी तक गुरुग्राम में 103 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अनलॉक 1 के बाद और दिल्ली से बॉर्डर खुलने के बाद साइबर सिटी में कोरोना ने तेजी से पैर पसारे हैं. इस समय गुरुग्राम कोरोना के मामले में सबसे ऊपर है.

83 फीसदी पेशेंट रिकवर हुए

बता दें कि गुरुग्राम में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्लाज्मा बैंक की स्थापना की बात कही थी, जिसमें कहा गया था कि गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज प्लाज्मा थैरेपी से शुरू किया जाएगा. अभी तक गुरुग्राम में कोरोना के 83 फीसदी पेशेंट रिकवर होकर घर लौट चुके हैं, लेकिन प्लाज्मा डोनर का एंटीजन टेस्ट करने के बाद ही प्लाज्मा लिया जाएगा.

गौरतलब है कि जहां गुरुग्राम में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ गुरुग्राम में तेजी से मरीज ठीक भी हो रहे हैं. साइबर सिटी का रिकवरी रेट पिछले हफ्ते की तुलना में 77 प्रतिशत से बढ़कर 83 प्रतिशत हो गया है. जो देश के रिकवरी रेट से भी ज्यादा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details