दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में नगर निगम चलवाएगा ई-रिक्शा, डीजल ऑटो होंगे बंद - गुरुग्राम ई-रिक्शा टेंडर

गुरुग्राम में प्रदूषण को कम करने के लिए नगर निगम शहर में ई रिक्शा चलाने की योजना तैयार कर रहा है. जिसको लेकर शुरुआती चरण में 1500 रिक्शा चलाए जाएंगे.

gurugram nagar nigam planing for stop diesel auto in Gurugram
गुरुग्राम

By

Published : Sep 11, 2020, 10:57 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी की सड़कों पर जल्द ही ई-रिक्शा दौड़ेंगी. इसके लिए नगर निगम ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. शुरुआत में 1500 रिक्शा चलाने की योजना है. इस बारे में गुरुग्राम नगर निगम कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने कहा कि 16 सितंबर को टेंडर खोला जाएगा.

साइबर सिटी की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगे ई-रिक्शा, देखिए वीडियो

ई-रिक्शा को प्रोत्साहित करने के लिए नगर निगम द्वारा सब्सिडी भी दी जाएगी. निगम कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने कहा कि ई-रिक्शा को बढ़ावा देने के लिए गुरुग्राम नगर निगम की तरफ से हर रिक्शे पर 30 हजार की सब्सिडी देने की योजना है.

गुरुग्राम शहर में लगभग 20 हजार से ज्यादा डीजल ऑटो रिक्शा है. ऑटो रिक्शा में रोजाना हजारों लोग सफर करते हैं और एक तरह से सार्वजनिक परिवहन का मुख्य साधन है. एक साथ चलने से हवा में प्रदूषण कम होने के साथ ही शोर भी कम होने की उम्मीद है.

धीरे-धीरे सभी डीजल ऑटो होंगे बंद

वहीं बहुराष्ट्रीय कंपनियों और उद्योगों का हब होने की वजह से शहर में लाखों लोग शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में सफर करते हैं. एक साथ चलने से शहर के लोगों को काफी फायदा होगा. वहीं जो भी डीजल ऑटो रिक्शा चलाते हैं उन्हें किसी भी तरह की कोई आर्थिक दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. वहीं धीरे-धीरे सभी डीजल ऑटो रिक्शा को बंद कर ई-रिक्शा मुहैया कराए जाएंगे.

16 सितंबर को खोला जाएगा टेंडर

साइबर सिटी गुरुग्राम में 2015 में भी ई-रिक्शा चलाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन योजना सिरे नहीं चढ़ सकी. ऐसे में अब गुरुग्राम नगर निगम द्वारा ई-रिक्शा चलाने की योजना बनाई गई है, जिसको लेकर कई एजेंसियों से संपर्क भी किया गया है. इसको लेकर 16 सितंबर को एक टेंडर भी खोला जाएगा. ऐसे में अब देखना होगा कि गुरुग्राम नगर निगम की यह पहल कितनी कारगर साबित होती है और शहर में चल रहे डीजल ऑटो चालक इस पहल का कितना फायदा उठाते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details