दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दो दिन से डूब रहा गुरुग्राम, और अब टूटी नगर निगम की नींद - गुरुग्राम जलभराव नगर निगम बैठक

गुरुग्राम जिला हर साल की तरह इस साल भी मानसून की शुरूआत में ही पानी-पानी हो गया है. सड़कों पर कई-कई फीट तक पानी जमा हुआ है. वहीं, नगर निगम की आंख अब खुली है. जलभराव को लेकर गुरुग्राम नगर निगम के सभी पार्षदों और अधिकारियों की मंगलवार को बैठक हुई.

गुरुग्राम बारिश जलभराव
गुरुग्राम बारिश जलभराव

By

Published : Jul 20, 2021, 10:51 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम दो दिन से पानी में डूबी हुई है, जगह-जगह जलभराव हुआ पड़ा है और प्रशासन की नींद अब टूटी है. बारिश के बाद हुए जलभराव को लेकर गुरुग्राम नगर निगम के पार्षदों और अधिकारियों की मंगलवार को बैठक हुई. बैठक में जलभराव की स्थिति को लेकर मंथन किया गया. इस दौरान जहां पार्षदों ने नाराजगी जाहिर की तो वहीं अधिकारियों ने चुप्पी साधे रखी.

इस बैठक में नगर निगम कमिश्नर मुकेश आहुजा और मेयर मधु आजाद द्वारा जलभराव को लेकर एक बार फिर दावे का लॉलीपॉप थमा दिया गया. गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद ने कहा कि ओल्ड गुरुग्राम में सीवरेज लाइन के पाइप छोटे हैं जिस वजह से जलभराव हो रहा है. अगले एक हफ्ते तक पाइप को बदलने का काम किया जाएगा. फिलहाल किसी भी अधिकारी को निलंबित नहीं किया जाएगा. इसके अलावा राजीव चौक पर जलभराव के चलते हुई युवक की मौत के मामले में नगर निगम कमिश्नर जांच कराएंगे.

ये भी पढ़ें-बीजेपी ने साधा दिल्ली सरकार पर निशाना, कहा- कहां गया "वर्ल्ड क्लास ड्रेनेज" सिस्टम

गौरतलब है कि तेज बारिश के बाद गुरुग्राम का शायद ही कोई इलाका बचा हो जहां जलभराव न हुआ है. वहीं सोमवार को राजीव चौक पर अडंरपास में हुए जलभराव में डूबकर एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी. बारिश के बाद जहां शहर की सड़कें डूबी दिखाई दी तो वहीं जिला प्रशासन के दफ्तर भी जलमग्न हो गए. गुरुग्राम के लगभग सभी इलाकों में जलभराव देखने को मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details