नई दिल्ली/ चंडीगढ़:सूबे के गृह मंत्री अनिल विज एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आए हैं. गुरुग्राम में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे अनिल विज ने गुरुग्राम नगर निगम के जेई को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे. जिस पर जेई को सस्पेंड कर दिया गया है.
गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर नगर निगम जेई को सस्पेंड कर दिया गया बता दें कि गुरुग्राम नगर निगम के कई पार्षद गृह मंत्री अनिल विज से मिलने पहुंचे थे. जहां पार्षदों ने जेई सुशांत यादव के खिलाफ नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा कराने की शिकायत दी थी, जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई.
गुरुग्राम नगर निगम में गड़बड़ी की शिकायत दरअसल बीते बृहस्पतिवार को गृहमंत्री अनिल विज भोंडसी में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जिससे पहले उन्होंने नगर निगम की एक बैठक ली थी और बैठक में पार्षदों ने विज के सामने यह मुद्दा उठाया था, जिस उस पर कार्रवाई होते ही नगर निगम महकमे में हड़कंप मच गया.
'नगर निगम में एक-एक पैसा ऑडिट हो रहा है'
वहीं अनिल विज ने साफ कर दिया कि गुरुग्राम और फरीदाबाद नगर निगम अहम है. जहां होने वाली हलचल की गूंज चंडीगढ़ तक सुनाई देती है. जिसे देखते हुए दोनों ही नगर निगम में एक-एक पैसा ऑडिट कराया जा रहा है. गृह मंत्री के मुताबिक दोनों नगर निगम में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अधिकारियों के आगे गृह मंत्री की कितनी चलेगी ?
वहीं गुरूग्राम-फरीदाबाद नगर निगम में विकास के कामों को भी गति देने का गृहमंत्री ने दावा किया है. गृह मंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया है कि नगर निगम क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्य और भविष्य की योजनाओं कि जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाने का काम किया जाएगा, लेकिन इस सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि दोनों ही शहरों के नगर निगम में पसरी भ्रष्टाचार और अधिकारियों की मनमानी पर गृहमंत्री की कार्रवाई और दावों का असर कितना और कब तक दिखाई देगा यह देखने वाली बात होगी.