दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

साइबर सिटी में मिर्ची गैंग का आतंक, आंखों में लाल मिर्च झोककर एजेंट से लूटे साढ़े चार लाख - गुरुग्राम एजेंट साढ़े चार लाख लूट

साइबर सिटी में एजेंट से साढ़े चार लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है. आरोप है कि बदमाशों ने एजेंट की आंखों में लाल मिर्च डाली और फिर उसके हाथ से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

साइबर सिटी में मिर्ची गैंग का आतंक
साइबर सिटी में मिर्ची गैंग का आतंक

By

Published : Jun 3, 2021, 2:32 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम (Cyber ​​City Gurugram) में इन दिनों मिर्ची गैंग एक्टिव है. बुधवार को मिर्ची गैंग के सदस्यों ने कलेक्शन एजेंट की आंखों में मिर्ची डालकर साढ़े चार लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने सेक्टर-53 थाने में मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में जुटी है.

दरअसल, शिकायतकर्ता जीत निजी कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करता है. दोपहर करीब सवा तीन बजे जब वो बैंक में रुपये जमा कराने के लिए जा रहा था. तभी सेक्टर-52 स्थित आरडी सिटी के गेट नंबर चार के पास एक बाइक पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसकी बाइक को रुकवाया.

ये भी पढ़िए:सागर हत्याकांड: 9 दिन की न्यायिक हिरासत में पहलवान सुशील कुमार

इससे पहले की जीत कुछ कुछ समझ पाता तबतक एक बदमाश ने जेब से पैकेट निकालकर उसकी आंखों में लाल मिर्च डाल दी और लगभग साढ़े चार लाख रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details