नई दिल्ली/गुरुग्राम: लॉकडाउन-4 में गुरुग्राम प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन के बाहर कई छूट दी हैं. छूट के बाद शहर में नियम के हिसाब से दुकानें खुलने लगी हैं. बाजार में लोग खरीददारी करने पहुंच रहे हैं. ईटीवी भारत ने गुरुग्राम के सदर बाजार का रियलिटी चेक किया.
ईटीवी भारत के रियल्टी चेक में सामने आया कि दुकानें खुलने के बाद बाजार में लोग आ रहे हैं. राहत की बात ये है कि दुकानदार दुकानों के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान दे रहे हैं. लोग बाजार में मास्क लगाकर आ रहे हैं. कुछ जगह लोग पास-पास खड़े दिखे. वहीं कई दुकानदारों ने दुकान के बाहर से ही ग्राहकों को सामान दे रहे हैं.
दुकानदारों ने अपने कर्मचारियों की संख्या घटा दी है. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके. लोग हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं. ताकि पूरे हफ्ते दुकानें खुल सके.
दुकानें खोलने के नियम
गुरुग्राम प्रशासन ने दुकानें खोलने के कुछ नियम बनाए हैं. दुकानों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. दुकानों खोलने के दिन निर्धारित किए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आनिवार्य होगा.