नई दिल्ली/गुरुग्राम:कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम समेत 7 जिलों को लॉक डाउन कर दिया है. इस दौरान लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं को लेकर छूट दी गई है. तो वहीं गुरुग्राम में जगह-जगह गुरुग्राम पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दिए हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
गुरुग्राम में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है रविवार को जनता कर्फ्यू को लेकर जहां पूरा समर्थन मिलने के बाद मनोहर लाल खट्टर सरकार ने एक बड़ा फैसला किया. जिसमें कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम समेत 7 जिलों को पूरी तरह लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया.
जिले के बॉर्डर्स को किया गया लॉक
ऐसे में गुरुग्राम में सभी सीमाओं में भी लॉक डाउन किया गया है. गुरुग्राम से आगे राजस्थान का भिवाड़ी शहर आता है तो वही दूसरी तरफ मेवात और तीसरा बॉर्डर दिल्ली और इन सभी जगह राज्य सरकारों ने लॉक डाउन किया हुआ है. जिसके चलते गुरुग्राम पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग लगाकर लोगों से घर में ही रहने की अपील की जा रही है.
इस पाबंदी से आवश्यक सेवाओं जैसे दूध सप्लाई, राशन की दुकान खोलने की छूट दी गई है. वहीं हरियाणा सरकार ने अपील की है की कोरोना से लड़ने के लिए इस लॉक डाउन में अपना सहयोग दें ताकि कोरोना से बचा जा सके.