नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में हर रोज कोरोना से स्थिति गंभीर होती जा रही है. रविवार गुरुग्राम में 120 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5949 हो गया है. वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा मौतें गुरुग्राम में हुई हैं.
75 प्रतिशत पार रिकवरी रेट गुरुग्राम में अब तक 100 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं गुरुग्राम में अन्य जिलों की तुलना में रिकवरी रेट भी काफी अच्छा रेट रहा है. अब तक 5949 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 4829 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इनमें से 332 मरीज रविवार को ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से गुरुग्राम में 1020 कोरोना एक्टिव मरीज बचे हैं. वहीं जिन मरीजों की छुट्टी मिली है, उनको एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया गया है.
10 मरीजों की हालत नाजुक
गुरुग्राम में 10 मरीजों की हालत नाजुक हैं. ये मरीज वेंटिलेटर पर हैं. इनमें से 3 मरीज मेंडेरर अस्पताल में, 3 मरीज फोर्टिज अस्पताल और 4 मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं प्रदेशभर की बात करें तो 62 मरीज क्रिटिकल कंडीशन में हैं. जिनमें से 43 ऑक्सीजन सपोर्ट और 19 वेंटिलेटर पर हैं.
हरियाणा में अबतक 17005 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 457 रविवार को मिले हैं. इनमें से 12944 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इन ठीक होने वाले मरीजों में 687 मरीज रविवार को ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने के बाद प्रदेश में 3796 कोरोना संक्रमित मरीज बचे हैं.
75 प्रतिशत पार रिकवरी रेट
प्रदेश में अबतक 265 लोगों की जान कोरोना से गई है. इनमें से अकेले गुरुग्राम में 100 लोगों की मौत हुई है. वहीं रिकवरी रेट भी बढ़कर 76.12 प्रतिशत हो गया है. वहीं प्रदेश में कोरोना सैंपलिंग का आंकड़ा भी तीन लाख को पार गया है. जिनमें से 2 लाख 84 हजार 570 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5584 की रिपोर्ट आनी बाकी है.