नई दिल्ली/गुरुग्राम: सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. इसमें में दिल्ली से सटा गुरुग्राम इकलौता ऐसा जिला है जिसमें पिछले एक सप्तार से हर रोज 300 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं.
सोमवार को भी गुरुग्राम में 346 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. एक साथ इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. इन मरीजों के मिलने से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 27,975 हो गई है. जिनमें से करीब 2888 एक्टिव मरीज हैं.