नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) में चार लोगों की बेरहमी से हत्या (4 people Murder) कर दी गई है. मरने वालों में दो महिलाएं, बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं, जबकि एक बच्ची घायल है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हत्या के पीछे अनैतिक संबंधों का शक वजह बताया जा रहा है. घटना गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क थाने (Rajendra Park Police Station) की है. जहां सुबह-सुबह एक शख्स ने सरेंडर किया और कहा कि उसने 4 लोगों की हत्या की है. जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया.
दरअसल गुरुग्राम में एक मकान मालिक (Land Lord) को शक था कि उसकी पुत्रवधु और किराएदार के बीच अनैतिक संबंध हैं, जिसके बाद मकान मालिक ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया. मकान मालिक ने अनैतिक संबंधों के शक में अपनी पुत्रवधु, किराएदार, किराएदार की पत्नी और उसके बच्चे की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या करने के बाद मकान मालिक ने पास में ही स्थित राजेंद्रपार्क थाने में जाकर सरेंडर भी कर दिया.