दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सोहना के दोहला गांव में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कोरोना टेस्ट शिविर

गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग अब कोरोना जांच के सेंटर ग्रामीण इलाकों में भी लगा रहा है. ताकि ग्रामीण इलाकों के लोगों के कोरोना टेस्ट किया जा सके. शनिवार को सोहना के दोहला गांव में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्ट शिविर लगाया है.

gurugram health department set up corona test camp in dohla village in sohna
दोहला गांव में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कोरोना टेस्ट शिविर

By

Published : Oct 3, 2020, 10:37 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:स्वास्थ्य विभाग ने शहरी इलाके के साथ-साथ अब ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना के मुफ्त टेस्ट शिविर लगाने शुरु कर दिया है. घंघोला नागरिक अस्पताल द्वारा शनिवार को दोहला गांव में मुफ्त कोरोना टेस्ट शिविर लगाया गया. जिस शिविर में गांव के लोगों ने पहुंचकर अपना कोरोना टेस्ट कराया. कोरोना शिविर लगाने की जानकारी ग्रामीणों को मुनादी करा कर दी गई. वहीं इस शिविर में खरोदा,अभयपुर व अन्य गावों के लोगों ने भी पहुंचकर अपनी जांच कराई.

दोहला गांव में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कोरोना टेस्ट शिविर

घंघोला नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. विकास स्वामी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दोहला गांव में लगाए गए कोरोना मुफ्त जांच शिविर में 52 लोगों ने कोरोना के टेस्ट कराए. जिनमें से 36 उन लोगों के एंटीजन टेस्ट किये गए है. जिनको अन्य कोई बीमारी नहीं थी. सभी 36 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 16 लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए हैं. जो अन्य बिमारियों से ग्रस्त थे. जिनकी जांच रिपोर्ट दो दिन बाद में आएगी.

उन्होंने बताया कि एएनएम व आशा वर्करों ने गावों में सर्वे कर कोरोना के लक्षण दिखने वाले ग्रामीणों के टेस्ट सोहना के नागरिक असपताल में करा दिए गए थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब ग्रामीण इलाके में भी कोरोना शिविर लगाकर लोगों के कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं. ताकि इस वैश्विक महामारी को खत्म किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details