नई दिल्ली/गुरुग्राम: चीन समेत कई देशों में कहर बरपा रहा कोरोना वायरस की भारत में दस्तक को लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. स्वास्थ्य विभाग की टीम इंटरनेशनल एयरपोर्ट अधिकारी से तालमेल बना कर चाइना से आने वाले यात्रियों पर नजर रख रही है. हाल ही में चाइना से आए दो यात्री जो गुरुग्राम के रहने वाले हैं उनका स्वास्थ्य चेक किया गया.
कोरोना वायरस ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता दोनों यात्रियों की पूरी जांच करने के बाद ही घर जाने दिया गया. गुरुग्राम चीफ मेडिकल ऑफिसर की मानें तो गुरुग्राम जिले के भारी संख्या में लोग चाइना में रहते हैं और उनका गुरुग्राम में आना जाना लगा रहता है. ऐसे में एयरपोर्ट अधिकारी को सूचित किया गया की चाइना से आए हर एक व्यक्ति की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी जाए.
अस्पताल में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड
वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित होने या उसकी आशंका में आने वाले मरीजों के लिए गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले के नागरिक अस्पताल में एक मेडिकल वार्ड बनाया हुआ है. जहां ऐसे मरीजों को रखा जायएगा और उनका इलाज किया जाएगा. इस वार्ड में 10 बेड के साथ आधे दर्जन से ज्यादा डॉक्टरों की टीम तैयार की गई है.
वहीं इलाज के लिए सभी मेडिकल इंतजाम किए गए हैं. प्राइवेट अस्पतालों से भी तालमेल बनाया गया है जहां वेंटिलेटर से लेकर सभी सुविधा मुहैया कराई गई है. वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी इस बीमारी और इसके लक्षण के बारे में बताया जाएगा.
विदेशी मूल के लोगों पर पैनी नजर
जिला स्वास्थ्य विभाग विभाग की मानें तो जिले में इस बीमारी को लेकर अभी तक कोई कन्फर्म केस स्वास्थ्य विभाग के सामने नहीं आया है. लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग उन इलाकों में ज्यादातर नजर रख रहा है जहां विदेशी मूल के लोग रहते हैं. होटल, गेस्ट हॉउस, मॉल, रिजॉर्ट जैसी जगहों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी निगरानी कर रही है.