नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. चीन के अलावा अमेरिका, श्रीलंका, ताईवान और भारत समेत कई देशों में इसके मामलों की पुष्टि की गई है. वहीं हरियाणा में भी चंडीगढ़ के पीजीआई का एक मामला कोरोना वायरस निमोनिया का आया है, जिसके बाद पूरे प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.
कोरोना वायरस पर गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग अलर्ट गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
वहीं गुरूग्राम दिल्ली से सटा हुआ है. इस लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी संपर्क कर स्वास्थ्य विभाग से अपील कि है कि वो इस तरह के मामलों पर ध्यान रखे और इसकी जानकारी भी आपस में दें जिससे तालमेल बना रहे.
गुरुग्राम में स्वास्थ्य विभाग ने 13 अस्पतालों से संपर्क करके 25 बेड़ इस बिमारी से निपटने लिए तैयार किए हैं. कोई भी मामला आता है तो उसका तुरंत सैंपल लेकर पूणे लैब में भेज दिया जाएगा. इसके अलावा लोगों को जागरुक किया जा रहा है. वहीं लोगों से भी अपील कि है कि वो इस वायरस से डरे नहीं बल्कि एतियात के तौर पर अपनी सुरक्षा रखें.
इस वायरस के कुछ लक्षण है. जिसमें खांसी, जुखाम, बुखार के साथ-साथ सांस लेने में दिक्कत होती है. यदि इस तरह से लगातार बिमारी बढ़ रही है तो डॉक्टर से संपर्क करें. वहीं इससे बचाव के लिए खाना पूरा खाए समय पर खाएं. किसी भी भीड़-भाड़ वाले इलाके में निकले तो मुंह पर रुमाल लगाकर निकलें. ये वायरस संक्रामक है जो लोगों के आसपास में ही आने से सांस के मार्फत शरीर में फैल जाता है.