दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम के अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप - गुरुग्राम बेड ऑक्सीजन कमी

गुरुग्राम में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बेड और ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते साइबर सिटी में बीते 48 घंटे में 45 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

gurugram-health-department-faces-lack-of-oxygen-and-beds
कोरोना केस

By

Published : Apr 24, 2021, 12:37 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:जिले में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बेड और ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते साइबर सिटी में बीते 48 घंटे में 45 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी

बताया जा रहा है कि बीते 3 दिन से साइबर सिटी के मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल ऑक्सीजन की भारी कमी से जूझ रहे हैं. जिसके चलते फोर्टिस अस्पताल, मैक्स अस्पताल, आर्टिमिस अस्पताल ने ट्विटर हैंडल पर ऑक्सीजन की कमी को लेकर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से गुहार लगाई.

बता दें कि एक तरफ तो जिला प्रशासन बेड की संख्या बढ़ाने की बात कह रहा है. दूसरी ओर ऑक्सीजन की कमी से हर रोज दो चार होना पड़ रहा है. ऐसे में हॉस्पिटल बेड की संख्या कैसे बढ़ाएं यह भी एक बड़ा सवाल बनता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details