नई दिल्ली/गुरुग्राम: ग्वाल पहाड़ी गांव में दो दिन पहले दो गुटों में हुए आसपी झगड़े की वीडियो सामने आई है. इस वीडियो में ना केवल बच्चे बल्कि बुर्जुगों सहित महिलाओं के हाथों में भी लाठी डंडे साफ देखे जा सकते हैं. इस पूरी घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं.
गुरुग्राम में मारपीट का वीडियो वायरल, लाठी, डंडे और ईटों से किया गया हमला - gurugram news
गुरुग्राम के ग्वाल पहाड़ी गांव में दो गुटों में आपसी झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस घटना के बाद गुरुग्राम पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गुरुग्राम पुलिस की मानें तो गांव के ही दो गुटों में लंबे समय से आपसी रंजिश बनी थी और दोनों पार्टियों के एक दूसरे के खिलाफ केस भी चल रहे हैं. यही कारण है कि 2 फरवरी को एक बार फिर ग्वाल पहाड़ी गांव के ये दोनों गुट आमने-सामने आ गए.
जिसके बाद ये पूरा झगड़ा और बढ़ गया और देखते ही देखते एक दूसरे पर लाठी डंडों से वार करने लगे. फिलहाल, इस पूरे मामले में अभी कुछ घायलों के बयान भी दर्ज होने बाकि हैं. बहरहाल, गुरुग्राम पुलिस की तरफ से गांव में माहौल को शांत करने के लिए पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है. ताकि दोबारा से इस तरह की घटना सामने ना आए और गांव में शांति का माहौल बना रहे.