दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने चार लेन के फ्लाईओवर का किया उद्घाटन - गुरुग्राम गांव बंधवाड़ी न्यूज

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरुग्राम में फरीदाबाद रोड पर गांव बंधवाड़ी के पास बनाए गए चार लेन के फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस मौके पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट बनने के बाद गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और जेवर एयरपोर्ट के बीच सबसे तेज रूट बनेगा.

Gurugram Deputy Chief Minister Dushyant Chautala news
गुरुग्राम: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने चार लेन के फ्लाईओवर का किया उद्घाटन

By

Published : Apr 3, 2021, 11:37 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम :जिले में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चार लेन के फ्लाईओवर का उद्घाटन किया है. बता दें कि दुष्यंत चौटाला ने गुरुग्राम में फरीदाबाद रोड पर गांव बंधवाड़ी के पास बनाए गए चार लेन के फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस मौके पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट बनने के बाद गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और जेवर एयरपोर्ट के बीच सबसे तेज रूट बनेगा.

गुरुग्राम: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने चार लेन के फ्लाईओवर का किया उद्घाटन

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इस नवनिर्मित फ्लाईओवर पर लगभग 11.5 करोड़ रुपये की लागत आई है. यह फ्लाईओवर लगभग 514 मीटर लंबा और 21 मीटर चौड़ा है. इस फ्लाईओवर का निर्माण 21 महीनों में पूरा हुआ है.

कोरोना संक्रमण के दौर के बावजूद दो वर्ष की निर्धारित अवधि से भी कम समय में फ्लाईओवर का निर्माण पूरा करवाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बधाई देते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गुरुग्राम और फरीदाबाद के बीच एक्सप्रेस-वे पर गांव बंधवाड़ी के पास यह एक हाॅटस्पाॅट तथा क्रिटिकल टर्न था. यहांं पर कई सड़क दुर्घटनाएं भी हुईं. यहां पर तीव्र मोड़ की वजह से लंबा ट्रैफिक जाम इस क्षेत्र में रहता था.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने इस फ्लाईओवर को तैयार करके फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच मुख्य चौराहे को 'स्टाॅप फ्री' बना दिया है. उन्होंने कहा कि इस चौराहे के अलावा भी फरीदाबाद-गुरुग्राम मार्ग पर दो अन्य चौराहे हैं. जिनका सुधारीकरण एनएचएआई से बात करके करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद और गुरुग्राम दोनों शहर प्रदेश के मुख्य बिजनेस तथा औद्योगिक सेंटर हैं. इनके बीच कनेक्टिविटी बेहतर होनी ही चाहिए.

ये भी पढ़ें:वनस्पति प्रेमियों को चिड़ियाघर प्रशासन की सौगात, एक साथ दुर्लभ प्रजातियों का कर सकेंगे दीदार

पिछले दिनों निर्माणाधीन द्वारका एक्सप्रेस वे पर एक स्लैब गिरने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अभी उस एक्सप्रेस वे पर निर्माण कार्य चल रहा है और ऐसे में घटनाएं हो जाती हैं. एनएचएआई ने इसका संज्ञान लेते हुए 10 सदस्यीय कमेटी बनाई है.यह कमेटी 10 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी. अगर कहीं अनियमितताएं रही होंगी तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:सेंट स्टीफेंस कॉलेज के 13 छात्र पाए गए कोरोना संक्रमित

ABOUT THE AUTHOR

...view details