नई दिल्ली/गुरुग्राम: नए साल के प्रथम महीने के आखिरी सप्ताह में साल का पहला प्रेस वार्ता करते हुए गुरुग्राम के जिला उपायुक्त अमित खत्री ने साल 2020 को नागरिकों के सहूलियत का साल बताया. डीसी ने साफ कर दिया कि जिस-जिस दफ्तर में जनता अपने कार्य के लिए आती है. वहां उन्हें बैठने की उचित व्यवस्था से लेकर वातानुकूलन की भी खास व्यवस्था की जा रही है, ताकि उन्हें किसी तरह से कोई परेशानी ना हो.
इतना ही नहीं ई दिशा को और सरल बनाने के लिए सरल केंद्रों को हाईटेक किया जा रहा है. गुरूग्राम में सबसे ज्यादा एनओसी को लेकर भीड़ रहती है. ऐसे में कई सॉफ्टवेयर लगाए जा रहे हैं, जिससे एनओसी के लिए धक्के खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.