नई दिल्ली/गुरुग्राम: एक तरफ जहां गुरुग्राम में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ गुरुग्राम में तेजी से मरीज ठीक भी हो रहे हैं. साइबर सिटी का रिकवरी रेट पिछले हफ्ते की तुलना में 77 प्रतिशत से बढ़कर 83 प्रतिशत हो गया है. जो देश के रिकवरी रेट से भी ज्यादा है. ये जानकारी गुरुग्राम के नगर आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी है.
सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पिछले एक हफ्ते से जिले में ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, लेकिन रिकवरी दर भी बढ़ी है. उन्होंने ये भी कहा कि जिले में जून के महीने में कोरोना के रोगियों में वृद्धि दर्ज की गई है, अब उस स्थिति में काफी सुधार देखा गया है. जिला प्रशासन वर्तमान में टेस्टिंग, ट्रैक और इलाज की रणनीति पर काम कर रहा है.
नगर उपायुक्त ने बताया कि जिले में टेस्टिंग की गति में वृद्धि की गई है ताकि कोरोना संक्रमित रोगियों की पहचान की जा सके और उन्हें अलग कर उनका इलाज किया जा सके. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर उनके भी सैंपल लिए जा रहे हैं.