नई दिल्ली/गुरुग्राम: अदालत ने चीन की कंपनी अली बाबा और उसके फाउंडर जैक मा सहित 12 लोगों को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने ये कार्रवाई यूसी ग्रुप के पूर्व एसोसिएट डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह पवार की याचिका पर की है. परमार का आरोप है कि यूसी ब्राउजर के माध्यम से फर्जी और देश विरोधी सामग्री प्रसारित की गई थी. जिस पर आपत्ति जताई जाने के चलते कंपनी ने उन्हें बिना नोटिस दिए नौकरी से निकाल दिया. वहीं इस मामले की सुनवाई 29 जुलाई को कोर्ट में होगी.
यूसी ब्राउजर के पूर्व अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह परमार की ओर से उनके वकील अतुल अहलावत ने 20 जुलाई को गुरुग्राम कोर्ट में सिविल सूट फाइल किया था. इस दौरान वकील ने आरोप लगाया था कि 30 अक्टूबर 2017 को पुष्पेंद्र परमार को कंपनी ने बिना नोटिस के बाहर का रास्ता दिखा दिया था.