दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

शनिवार को गुरुग्राम में 202 मरीज हुए स्वस्थ, प्रदेश में 63.10 प्रतिशत हुआ रिकवरी रेट - गुरुग्राम कोरोना वायरस अपडेट

शनिवार को एक तरफ प्रदेशभर में कोरोना का कहर देखने को मिला. वहीं गुरुग्राम से एक राहत भरी खबर भी सामने आई. शनिवार को गुरुग्राम में 202 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया.

gurugram coronavirus update
गुरुग्राम कोरोना वायरस अपडेट गुरुग्राम कोरोना रिकवरी रेट

By

Published : Jun 29, 2020, 8:21 AM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: शनिवार को प्रदेशभर से कोरोना संक्रमित मरीजों के 543 नए मामले सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4737 हो गया. वहीं कोरोना कहर के बीच शनिवार को गुरुग्राम से राहत भरी खबर भी सामने आई.

गुरुग्राम में शनिवार को 202 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया. जिसके बाद प्रदेश का कोरोना रिकवरी रेट 63.10 प्रतिशत हो गया. बता दें कि गुरुग्राम में शनिवार तक कोरोना वायरस के 5070 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 3469 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

प्रदेश में शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकवरी रेट में उछाल देखने को मिला था. शुक्रवार को प्रदेश में 636 कोरोना संक्रमित मरीज रिकवर हुए थे. जिनमें से गुरुग्राम से 226 मरीज रिकवर हुए थे. वहीं वीरवार को भी प्रदेशभर से राहत भरी खबर सामने आई थी. वीरवार को प्रदेशभर से 455 मरीज रिकवर हुए थे. जिनमें से गुरुग्राम से 164 मरीज रिकवर हुए थे.

प्रदेश में शनिवार तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13427 हो गई थी. जिनमें से 8472 मरीज शनिवार तक रिकवर हो गए थे. बता दें कि मई महीने में कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकवरी रेट में गिरावट देखने को मिली थी. वहीं जून के महीने में कोरोना संक्रमिक मरीजों के रिकवरी रेट में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. जो कि कोरोना काल के दौरान अच्छी खबर सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details