दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले आए सामने

गुरुग्राम जिले से शनिवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. गुरुग्राम में अब तक 154 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

gurugram coronavirus update
कोरोना संक्रमण

By

Published : May 24, 2020, 11:35 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिले से शनिवार को कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं. गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 262 जा पहुंचा है. राहत की बात ये है कि अब तक 154 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.

गुरुग्राम जिले में कोरोना वायरस के 108 एक्टिव केस हैं. गुरुग्राम में जो आज 12 नए मामले सामने आए हैं, वो सभी अलग-अलग क्षेत्र से हैं. जिसमें से 4 मामले गुरुग्राम के देवीलाल कॉलोनी, एक सूरत नगर, एक राजीव नगर, एक सद्गुरु इन्क्लेव, एक मामला राजेंद्र पार्क, 1 मामला 18 बिस्वा, एक सेक्टर 37, एक खांडसा और एक नई बस्ती क्षेत्र से सामने आया है. पूरे हरियाणा में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले गुरुग्राम से ही हैं. ऐसे में गुरुग्राम में अब लोगों को और सावधानी बरतने की जरूरत है.

गुरुग्राम हेल्थ बुलेटिन.

शनिवार को 64 नए कोरोना संक्रमित मिले

हरियाणा में शनिवार को 64 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसमें 21 कोरोना संक्रमित वो लोग हैं जो दो दिन पहले अमेरिका से पंचकूला लौटे हैं. इसके अलावा गुरुग्राम से 12, फरीदाबाद से 10, पानीपत से 7, सोनीपत, हिसार और जींद से 3-3, भिवानी से 2, कुरुक्षेत्र, करनाल और पलवल से 1-1 मामला सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details