दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में कोरोना का कहर, 16 नए संक्रमित मामले आए सामने - gurugram news

गुरुग्राम में शनिवार को 16 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही शहर में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़ कर 141 पहुंच गया है.

gurugram coronavirus update
गुरुग्राम कोरोना केस गुरुग्राम नए कोरोना केस

By

Published : May 10, 2020, 4:13 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: शहर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को गुरुग्राम में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. नए मामलों के आने के बाद गुरुग्राम में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 141 पहुंच चुकी है. कुल एक्टिव मामले 76 हैं.

राहत की बात ये है कि गुरुग्राम में शनिवार को 13 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. कुल 64 मरीज ठीक हो चुके हैं. 76 एक्टिव मरीज स्पेशल कोविड अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं. नए मामलो में 5 डूंडाहेड़ा, 3 सब्जी बेचने वाले और आढ़ती हुए संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा 2 दिल्ली पुलिस के संक्रमित जवान के परिजन शामिल भी शामिल हैं.

गौरतलब है कि कोरोना को लेकर शनिवार का दिन हरियाणा का दिन अच्छा नहीं रहा है. शनिवार को प्रदेश से 28 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद हरियाणा में कुल मरीजों की संख्या 675 पहुंच गई है और एक्टिव केस 376 हो गए हैं. प्रदेश में कोरोना से 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details