नई दिल्ली/ गुरुग्राम:देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच गुरुग्राम में भी कोरोना ने एक बार फिर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. गुरुग्राम में नवंबर महीने के दौरान हजारों की संख्या में कोरोना के मामले सामने आए. वहीं नवंबर महीने में कोरोना से हुई 96 लोगों की मौत ने भी स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा कर रख दी है.
नवंबर महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो हर रोज लगभग 800 मरीज कोरोना से पीड़ित मिल रहे हैं. इसका मतलब ये है कि हर घंटे 33 लोगों को कोरोना हो रहा है. जो चिंता का विषय है. गुरुग्राम जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार इस बात को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है कि अब लोगों को ज्यादा एहतियात बरतने की आवश्यकता है. गुरुग्राम में अभी तक 302 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.