नई दिल्ली/गुरुग्राम:पालम विहार थाना क्षेत्र में गुरुग्राम पुलिस के सिपाही और उसके दोस्तों पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के आरोप लगे हैं. जिस युवती ने ये आरोप लगाए हैं, उसका कहना है कि उसे पार्टी के बहाने बुलाया गया था. युवती की शिकायत पर रविवार को पालम विहार थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक युवती बार-बार बयान बदल रही है.
पुलिस जांच में जुटी
युवती का कहना है कि विरोध करने पर भी सिपाही और उसके दूसरे साथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. उसने बार-बार आरोपियों से खुद को छोड़ने को कहा. काफी देर बाद आरोपी उसे राजीव चौक पर कार से उतारकर फरार हो गए. युवती ने यहीं से पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर शिकायत दी. इसके बाद पालम विहार थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
दरअसल मूल रूप से रेवाड़ी निवासी 28 साल की युवती एक शॉपिंग मॉल में काम करती है. वो गुरुग्राम में हंस एनक्लेव में किराए के मकान में रहती है. शिकायत के मुताबिक उसकी दोस्ती सिपाही से हुई. वहीं शनिवार शाम को सिपाही ने उसे फोन करके पार्टी करने के लिए बुलाया था. वो युवती सिपाही के साथ कार में बैठकर आ गई.
कार में सिपाही के साथ उसके दो साथी पहले से ही मौजूद थे. वहीं युवती के मुताबिक तीनों ने गाड़ी में शराब पी और फिर उसे लेकर पुरानी दिल्ली रोड स्थित एक मैरिज लॉन में ले गए. वहां भी उन्होंने बैठकर शराब पी. शराब पीने के बाद उन्होंने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.